पेपाल, फ्लैक्सीलोन ने मिलाया हाथ, छोटे कारोबारियों को देंगे कर्ज

Tuesday, Apr 06, 2021 - 06:04 PM (IST)

बेंगलुरु, छह अप्रैल (भाषा) छोटे तथा मझोले कारोबारियों को कर्ज देने वाले डिजिटल मंच फ्लैक्सीलोन डॉट कॉम ने मंगलवार को पेपाल के साथ साझेदारी करने की घोषणा की, जिसके तहत अपना काम करने वालों, महिला उद्यमियों और अन्य छोटे कारोबारियों को बिना कुछ गिरवी रखे कर्ज दिया जाएगा।
एक संयुक्त बयान में दोनों कंपनियों ने कहा कि इस साझेदारी के जरिये भारतीय व्यापारियों को पेपाल की सर्वोत्तम वैश्विक सेवाओं और ऋण सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
बयान में बताया गया कि इस साझेदारी के तहत छोटे तथा मझोले कारोबारियों को 50,000, रुपये से एक करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। यह सुविधा भारत के 1500 से अधिक शहरों और कस्बों के व्यापारियों के लिए उपलब्ध होगी तथा ऋण की अवधि छह महीने से तीन साल तक होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising