ब्लू स्टार ने वैक्सीन भंडारण के लिए वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटर पेश किए

Thursday, Feb 11, 2021 - 02:46 PM (IST)

बेंगलुरु, 11 फरवरी (भाषा) ब्लू स्टार लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटरों की एक नई श्रृंखला पेश की है, जो वैक्सीन के भंडारण के लिए आदर्श हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इनमें विशेष रूप से डिजाइन, तापमान नियंत्रित रेफ्रिजरेटर और सुविधाजनक परिवहन शामिल है, जो भारत में वैक्सीन वितरण का तंत्र बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।’’
बयान में कहा गया कि वैक्सीन कार्यक्रम के लिए आइस लाइनेड रेफ्रीजिरेटर (+2सी से +8सी) आदर्श होते हैं, क्योंकि ये 48 घंटे तक बिजली के बिना भी एक वांछित तापमान बनाए रखने में सक्षम हैं। ऐसे में बिजली कटौती के बावजूद वैक्सीन खराब नहीं होंगी।
वैक्सीन ट्रांसपोर्टर्स (+8सी से -20सी) परिवहन के लिए सही हैं, क्योंकि वे किसी भी चार पहिया वाहन की बैटरी से वांछित तापमान बनाए रखते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising