कोंड नैस्ट ने बेंगलुरु में शुरू की प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला

Wednesday, Sep 30, 2020 - 04:16 PM (IST)

बेंगलुरु, 30 सितंबर (भाषा) मीडिया कंपनी कोंड नैस्ट ने यहां एक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला बुधवार को शुरू की। कंपनी के पास वोग, जीक्यू और आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट जैसे मीडिया ब्रांड हैं।

कंपनी के मुख्यालय न्यूयॉर्क और लंदन जैसे शहरों में हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साल वह 60 लोगों की एक नयी टीम गठित करेगी और 2021 के अंत तक उसकी 300 से अधिक लोगों को नौकरी देने की योजना है। कंपनी अगली पीढ़ी के डिजिटल मीडिया मंच को विकसित और डिजाइन करने पर काम करेगी।
बयान के मुताबिक कोंड नैस्ट प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला दुनियाभर में मौजूद कोंड नैस्ट की टीमों के साथ साझेदारी करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising