नाबार्ड 2,000 गांवों में स्वच्छता साक्षरता अभियान चलायेगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 08:45 PM (IST)

बेंगलुरु, 29 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) दो अक्टूबर से देश भर के 2,000 गांवों में एक लाख ग्रामीण आबादी को अपने अभियान के दायरे में लेते हुए ‘डब्ल्यूएएसएच (पानी, स्वच्छता एवं साफ सफाई) को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता साक्षरता अभियान (एसएलसी) शुरू करने जा रहा है।
नाबार्ड के एक बयान के अनुसार, यह अभियान 26 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य अच्छी स्वच्छता एवं साफ सफाई को अपनाने के लिए व्यवहार के स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव लाने पर ध्यान केंद्रित करना है।
नाबार्ड ने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत, उसने क्रमशः 15,000 करोड़ रुपये और 12,298 करोड़ रुपये की मंजूरी और उसका आवंटन करके 3.29 करोड़ घरेलू शौचालयों के निर्माण में भारत सरकार का सक्रिय समर्थन किया है।
इसमें कहा गया है कि कोविड-19 महामारी ने सामुदायिक स्तर पर और साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर अच्छी स्वच्छता और साफ सफाई की आदतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News