कर्नाटक में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1.50 लाख के पार, अभी तक 2,804 लोगों की मौत

Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:01 PM (IST)

बेंगलुरु, पांच अगस्त (भाषा) कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 100 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,804 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज दिन में 5,407 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

बुधवार को आए कोरोना वायरस संक्रमण के 5,619 नए मामलों में से 1,848 बेंगलुरु सदर जिले के हैं।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 1,51,449 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 2,804 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 74,679 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में फिलहाल 73,958 लोगों का उपचार चल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising