कर्नाटक के मंत्री ने ट्विटर के जरिये कन्नड़ भाषा सिखाने का फैसला लिया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 07:59 PM (IST)

बेंगलुरु, 16 जून (भाषा) कर्नाटक के मंत्री सी टी रवि ने राज्य में रह रहे गैर कन्नड़ भाषियों को यह कन्नड़ सिखाने का फैसला किया है। इसके लिये मंत्री की टीम रोजाना कन्नड़ के पाठ उनके ट्विटर हैंडल पर डालेगी।

कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री रवि ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने ''''कन्नड़ सीखें'''' पहल को बढ़ावा देने के लिये लोगों से अपील की वे राज्य में अधिक से अधिक गैर-कन्नड़ भाषियों तक पहुंचने के लिये उनकी मदद करें।

मंत्री ने ट्वीट किया, ''''मैंने कर्नाटक में रह रहे गैर-कन्नड़ भाषियों को यह भाषा सिखाने का कार्यभार उठाया है।''''
उन्होंने कहा कि वे कर्नाटक में हैं और हमारे लोग हैं। लिहाजा उन्हें हमारी भाषा सिखाना हमारी जिम्मेदारी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News