कर्नाटक में ट्रेन में चढ़ने से पहले प्रवासी मजदूर की मौत

Thursday, May 21, 2020 - 04:27 PM (IST)

बेंगलुरु, 21 मई (भाषा) कर्नाटक में मध्य प्रदेश जाने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार होने से पहले ही स्टेशन पर एक बुजुर्ग प्रवासी मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि 69 वर्षीय बुजुर्ग चिक्कमंगलुरू में कॉफी के बगान में काम करती थे। वह सरकारी केएसआरईटीसी बस से उतर कर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। यह बस बुधवार को उन्हें और अन्य को चिक्काबाणावारा रेलवे स्टेशन लेकर आई थी।
पुलिस के मुताबिक, उसके साथी श्रमिकों ने बताया कि वह कुछ वक्त से बीमार था।
पुलिस ने बताया कि उसकी मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद लगेगा।
कर्नाटक सरकार लॉकडाउन की वजह से राज्य में फंसे हुए हजारों प्रवासी मजदूरों को वापस उनके राज्य भेज रही है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising