लॉकडाउन का अंत इस पर निर्भर करेगा कि हम कितनी कड़ाई से कर्फ्यू का पालन करते हैं: येदियुरप्पा

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 10:24 PM (IST)

बेंगलुरु, 30 मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन का अंत इस पर निर्भर करेगा कि ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन कितनी गंभीरता से किया गया।
येदियुरप्पा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “संकट के इस समय में घर से बाहर निकल कर कर्फ्यू तोड़ना ठीक नहीं है। लॉकडाउन का अंत इस पर निर्भर करेगा कि हम कितनी कड़ाई से कर्फ्यू का पालन करते हैं और सामाजिक दूरी बनाकर रखते हैं।”
उन्होंने कहा, “यदि लोग कड़ाई से कर्फ्यू का पालन करेंगे तो लॉकडाउन 14 अप्रैल को अपने आप समाप्त हो जाएगा।”
इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा कि 21 दिन के बंद को आगे बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है जिसमें बंद को आगे बढ़ाने की बात कही जा रही है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News