गांव कुकरकंडा में मिला डेंगू का संदिग्ध मरीज!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 12:56 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): गांव कुकरकंडा में डेंगू का एक संदिग्ध केस सामने आया है जिसकी प्लेटलेट्स काफी कम होने के कारण चिकित्सकों ने उसे सामान्य अस्पताल से पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। इससे पहले भी जिले में 2 डेंगू के संदिग्ध केस सामने आ चुके हैं लेकिन विभाग ने अभी तक इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। पीड़ित सूरजमल (37) ने बताया कि उसे पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा है और सिर में चक्कर रहता है और घबराहट होती है। पहले तो गांव में ही एक डॉक्टर से दवाई ली लेकिन बुखार कम नहीं हुआ। जब कोई आराम नहीं हुआ तो शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल हुआ और टैस्ट करवाए। 
 
वहां पर पता चला की प्लेट्स काफी कम हो गई है। इसके बाद सामान्य अस्पताल में आए। यहां पर टैस्ट किए गए तो यहां भी वही रिपोर्ट आई। चिकित्सकों ने इलाज के लिए चंडीगढ़ रैफर किया है। सामान्य अस्पताल के डा. आशीष गोयल ने कहा कि सूरजमल की प्लेटलेट्स 1 लाख हैं। जबकि स्वस्थ इंसान में यह डेढ़ से 4 लाख होनी चाहिए। इनकी प्लेटलेट्स और भी कम हो सकती हैं इसलिए इन्हें पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News