बिजली के पोल से टकराई इनोवा कार, ट्रांसफार्मर गिरा कार पर

Monday, Aug 31, 2015 - 12:19 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): एक गाय को बचाने के चक्कर में एक इनोवा कार ट्रांसफार्मर से टकरा गई। गनीमत यह रहा कि बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसा करनाल रोड स्थित डिफैंस कालोनी के सामने हुआ। महेंद्र सिंह निवासी कैथल ने बताया कि वह शूगर मिल पर रात को उसकी बहन को छोड़कर वापस कैथल आ रहा था, अचानक सामने से गाय आ गई। 
 
गाय को बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी सामने बिजली के पोल से टकरा गई। ट्रांसफार्मर पोल से गिरकर कार पर आ गिरा। राहगीरों ने उसे कार से बाहर निकाला। लोगों ने बिजली अधिकारियों को सूचना देकर बिजली बंद करवाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 
लोगों ने बताया कि गाड़ी में आग भी लग सकती थी। मौके पर लोगों के होने के कारण बचाव रह गया। बता दें कि शहर में सड़कों पर घूम रहे पशुओं की वजह से कई हादसे हो चुके हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी हैं।
 
सड़कों पर घूम रही गऊओं व अन्य पशुओं को सड़क से हटाने की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है।
 
Advertising