खरीददारी का इस वर्ष अंतिम शुभ अवसर, 24 घंटे 25 मिनिट तक रहेगा

Saturday, Nov 28, 2015 - 09:05 AM (IST)

ज्योतिष के अनुसार आने वाले दिनों में कई ऐसे शुभ योग आ रहे हैं जिनमें किया गया कार्य विशेष फलदाई होगा। इन मुहूर्तों में भवन, भूमि, वाहन, आभूषण सहित अन्य खरीदारी करना श्रेष्ठ रहेगा। इस वर्ष का द्वितीय अंतिम पुष्य नक्षत्र है-
 
* पुष्य नक्षत्र योग 29 नवम्बर को रात 11.15 से 30 को रात 11.40 तक है। इनमें दो दिन रवि और सोम पुष्य नक्षत्र रहेगा।
 
* सर्वार्थसिद्दी योग 29 को रात्रि 1:23  से 30 को रात्रि 2:23 बजे तक तथा
 
* रवि योग 30 को रात्रि 2:23 से 1 को रात्रि 4:2 तक रहेगा।
 
* शुक्ल योग 29 को पूरे दिन रहेगा।  
 
मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्ध योग में किए गए शुभ कार्य उत्तम फल प्रदान करते हैं। इन योगों में की गई भूमि, भवन, वाहन व ज्वेलरी आदि की खरीदारी समृद्धिदायक होती है। गुरुवार, रविवार व् सोमवार को होने वाले पुष्य नक्षत्र को पुष्यामृत योग होता है। ये दोनों नक्षत्र सभी नक्षत्रों में श्रेष्ठ माने जाते हैं। इनमें किए गए शुभ कार्य जल्द उत्तम फल प्रदान करते हैं।
 
कुल 27 नक्षत्र होते हैं। इनमें पुष्य को राजा का दर्जा प्राप्त है। रविवार व् सोमवार दोनों ही दिन पुष्य नक्षत्र हे पर सोमवार अधिक श्रेष्ठ है क्योंकि सोमवार को पूरे दिन पुष्य नक्षत्र है और सोमवार शुभ वारों में चतुर्थी के साथ उक्त योगों का आना और भी शुभ रहेगा।
 
ज्योतिर्विद पंडित सोमेश्वर जोशी
someshjoshimca@gmail.com
Advertising