राखी बांधने से पहले पूजा की थाली में रखें ये चीजें

Wednesday, Aug 17, 2016 - 11:23 AM (IST)

भाई को अपनी बहन के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है राखी का त्यौहार। बहन भाई को स्नेह से राखी बंधती है और भाई मन ही मन अपनी बहन की रक्षा का उत्तरदायित्व स्वीकार करता है। राखी बांधकर बहन अपने भाई को सक्ती और साहस का मंत्र देती है और उसके कल्याण की कामना करती है इसलिए ऐसे पवित्र त्यौहार को उत्साह और आनंद से मनाना चाहिए।

मनु स्मृति: बहन को जरूर दें ये Gift, मिलेगी सफलता और शुभ लाभ

राम राज्य का सुख भोगने के लिए, रक्षाबंधन पर बहन-भाई रखें 3 बातों का ध्यान 

भाई को बुरी नजर से बचाएगी राशि अनुसार बांधी गई राखी

तीन साल बाद इस राखी पर बहनें पूरे दिन बांध सकेंगी भाई को राखी

रक्षा बंधन बांधते समय बोले मंत्र, एक वर्ष तक रहेगा ऊर्जा का प्रभाव

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कैसे बांधे अपने भाई को राखी

बहनें भाई को राखी बांधने से पहले थाली सजाती हैं। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए थाली में अवश्य रखें ये चीजें

* कुमकुम

 

* चावल

 

* तिलक

 

* नारियल

 

* राखी

 

* मिठाई

 

* दीपक

 

* पानी से भरा कलश

 

* मौली

 

* सूखे मेवे

 

* केसर 

Advertising