घर, दुकान या फैक्टरी में काम करने वाले न टिकते हो तो करें विशेष उपाय
punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2015 - 12:55 PM (IST)

आजकल के शहरी और तड़क भड़क के जीवन में घर, दुकान अथवा फैक्टरी में काम करने वालों की अवश्यकता रहती ही है। कहावत है की अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता। अकेले व्यक्ति के लिए बहुत कठिन है इन सभी स्थानों पर अकेले मैनेज करना उसे अपनी सहायता के लिए किसी न किसी की अवश्यकता होती ही है। कई बार बिना किसी कारण ही काम करने वाले टिकते नहीं हैं और अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आपके घर, दुकान या फैक्टरी में काम करने वाले नहीं टिकते तो करें विशेष उपाय :
* शनिवार की प्रात: अपने प्रवेश द्वार पर एक पानी वाला नारियल तोड़ें और उसे वर्कर्ज में बांट दें परंतु स्वयं न खाएं।
* शनिवार को गुड़ और चने का प्रसाद या गुड़ का हलवा भी काम करने वालों में बांटें और साथ में कुछ धन राशि भी दें।