भविष्य की सटीक जानकारी देती है मोमबत्ती, घर पर आजमा कर देखें
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2016 - 09:48 AM (IST)

मनुष्य प्रारम्भ से ही आने वाले समय को लेकर उत्सुक रहा है। वह सदैव इस बात को लेकर व्याकुल रहा है कि आने वाला समय उसके लिए कैसा रहेगा? भविष्य में उसके जीवन में किस प्रकार के उतार-चढ़ाव आएंगे, वह सफल होगा या असफल? जिस मार्ग पर वह बढ़ा जा रहा है, क्या वह सही है? क्या उसे उसकी मंजिल मिलेगी? आदि ऐसे बहुत से प्रश्र हैं जिनको लेकर मनुष्य उत्साहित व व्याकुल रहा है। फलस्वरूप ऐसी बहुत-सी विधियां प्रचलित हुईं जिनके माध्यम से उसने आने वाले समय की संभावनाओं को जाना। इसी क्रम में रमल शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, हस्त रेखा शास्त्र आदि बहुत-सी विधियां प्रचलन में आईं। इनमें से ही एक अति प्राचीन भविष्य जानने की विधि है ‘मोमबत्ती’। आइए, जानें मोमबत्ती से किस प्रकार भविष्य जाना जा सकता है।
किसी भी दिन शाम को स्नान करके शुद्ध हो जाइए। अपने दिमाग को भी नकारात्मक विचारों से मुक्त करके अपना सारा ध्यान अनाहत चक्र (हृदय चक्र) पर केन्द्रित करें। घर में कुछ धूपबत्तियां जला लीजिए और घर को भी नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करें। बाद में एक गुलाबी रंग की मोमबत्ती जला लीजिए और उसके सामने बैठ जाइए। अपने ईष्टदेव का स्मरण करते हुए अपनी इच्छा को अपने दिल में दृश्यमान करें। जलती हुई मोमबत्ती को शांत चित्त से देखते रहें। पवित्र ज्योति को अपने दिल में उतारने की कोशिश करें। इस पवित्र ज्योति में अपने आपको अपनी इच्छित परिस्थितियों में निहारने की कोशिश करें। अपने आपको संपूर्ण और खुश पाइए। देखिए कि आप समृद्धि की सुनहरी बौछार में, स्वास्थ्य की रूपहली बौछार में, प्यार की गुलाबी बौछार में भीग रहे हैं। आप प्रकाश और प्रसन्नता से सराबोर हैं। ज्यादा से ज्यादा समय इस भाव में मग्न रहने की कोशिश करें। यह प्रयोग आपको सुख-शांति से भर देगा।
अगर आपकी शादी नहीं हुई है और आप अपने भावी जीवनसाथी के बारे में जानना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले तेज पत्ते के नौ साबुत पत्ते लीजिए। उसे अपने तकिए के नीचे रख लीजिए। अपने दाएं हाथ की अनामिका में एक सोने की अंगूठी धारण कीजिए और भावी जीवन साथी के बारे में सोचते हुए सो जाइए। आप सपने में अपने भावी जीवन-साथी को अपने साथ पाएंगे और अपनी शादी का दिन भी जा न सकेंगे।
एक दूसरा प्रयोग है अपने आने वाले प्यार के बारे में जानने के लिए। रात को अपनी चारपाई के चारों पायों पर हरी सौंफ के गुच्छे बांध दीजिए। सोने से पहले एक सेब खाइए और अपने आने वाले प्यार के बारे में सोचते हुए सो जाइए। रात को आपके सपने में आपका सच्चा प्यार आपको जरूर दिखेगा।
प्राचीनकाल से ही मोमबत्ती भविष्य जानने का एक बहुत ही प्रभावशाली साधन मानी जाती है। मोमबत्ती मधुमक्खियों के मोम से बनाई जाती है। मधुमक्खियां सृजनशीलता का प्रतीक और भगवान का संदेशवाहक मानी जाती हैं। इनके बनाए मोम से बनी मोमबत्तियां भी पवित्र मानी जाती हैं। इन मोमबत्तियों की ज्योति आपकी इच्छा और मनोकामनाएं भगवान तक पहुंचाती हैं, साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी आप तक पहुंचाती हैं जिससे आपकी मनोकामना पूर्ण होती है। इस तरह चाहे दीपक की ज्योति हो या मोमबत्ती की ज्योति, वह बहुत ही पवित्र और शक्तिशाली मानी जाती है।
मोमबत्ती से भविष्य जानने के लिए चार मोमबत्तियों की आवश्यकता है। आप अपने प्रश्र के अनुसार रंगीन मोमबत्ती चुन सकते हैं :
सफेद : नए साहस और रिश्ते से संबंधित।
लाल : सृजनशक्ति, यौन और बचाव से संबंधित।
केसरी : स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता।
पीली : पैसा और रचनात्मक परियोजना से संबंधित।
हरी : प्यार, दोस्ती, परिवार और बच्चे से संबंधित।
नीली : सफर, परीक्षा और अध्ययन से संबंधित।
जामुनी : मन की शांति और अतीन्द्रिय अनुभव से संबंधित।
गुलाबी : मन की शांति, गहरी नींद और समझौता से संबंधित।
बादामी या कत्थई : घर और घर के स्थानांतरण से संबंधित।
सिल्वर : गूढ़ विद्या और गोपनीय स्वप्र से संबंधित।
गोल्ड : महत्वाकांक्षी योजनाएं और उच्च ध्येय से संबंधित।
सबसे पहले अपने प्रश्र के अनुसार चुनी हुई तीन मोमबत्तियां समभुज त्रिकोण आकार में लगाइए। चौथी मोमबत्ती कुछ दूर लगाइए। अपने दिमाग को शांत और स्थिर करके अपने ईष्टदेव का स्मरण करें। फिर अपने प्रश्र पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करें। माचिस की एक ही तीली से त्रिकोणाकार रखी तीनों मोमबत्तियां जला लीजिए। चौथी मोमबत्ती भी जला लीजिए और कमरे की सारी लाइट बंद कर दीजिए। अब त्रिकोणाकार रखी तीनों मोमबत्तियों की ज्योत से अपने प्रश्र का उत्तर जानने की कोशिश करें।
* एक ओर से दूसरी ओर हिलती हुई ज्योति मुसाफिरी सूचित करती है।
* दूसरी ज्योति की तुलना में एक ज्योति का अधिक तेज प्रज्वलित होना संपूर्ण सफलता दर्शाती है।
* बाती के शिखर पर अद्भुत तेजोमय प्रकाश आने वाली समृद्धि के बारे में बताता है।
* लहरदार और कुंडलों में उठती हुई ज्योति दुश्मनों की कोई चाल से सावधान करती है।
* छोटी-छोटी चिन्गारियां सावधानी बरतने की सूचना देती हैं।
* उठती और गिरती हुई ज्योति संकट या खतरे की निशानी है।
* अस्थिर और हिलती हुई ज्योति आने वाली निराशा का निर्देश देती है।
* अचानक ही ज्योति का बुझ जाना भयंकर विपत्ति का परिचायक है।
दूसरी विधि
एक दूसरी विधि भी है, मोमबत्ती से भविष्य जानने के लिए। अपने प्रश्न के अनुसार उपयुक्त रंग की मोमबत्ती लीजिए। उसी रंग के कागज पर अपना प्रश्र लिखिए। अब अपने ईष्टदेव का स्मरण करते हुए अपने प्रश्र पर ध्यान केन्द्रित करें। पूर्ण श्रद्धा से मोमबत्ती जला लीजिए। प्रश्र लिखे कागज को इस मोमबत्ती की ज्योति में जलाइए। जलते हुए कागज को एक कांच की तश्तरी में रख दीजिए। इसे जलता हुआ देखें। यदि कागज पूर्ण रूप से जल जाए तो आपकी इच्छा पूर्ण रूप से बहुत ही जल्द पूरी होगी। यदि कागज आंशिक रूप से जलता है तो समझिए आपकी इच्छा पूर्ण होने में अभी समय लगेगा।
- पं. कमल राधाकृष्ण श्रीमाली