आर्थिक तंगी से मुक्ति अौर धन वृद्ध‌ि के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Sunday, Aug 28, 2016 - 12:06 PM (IST)

व्यक्ति को अपनी मूल आवश्यकताअों की पूर्ति हेतु धन की आवश्यकता होती है। धन के लिए मेहनत के साथ-साथ धन के देवता कुबेर अौर देवी लक्ष्मी की कृपा होनी चाहिए। इनकी कृपा होने से धन में बरकत होती है। शास्त्रों में कुछ ऐसे उपायों का उल्लेख किया गया है जिनको अपनाने से आय में वृद्धि अौर बरकत होती है।

 

* स्फट‌िक माला से ''ओम श्रीं महालक्ष्मयै नमः'' मंत्र का जाप एक से पांच माला करने से धन में बढ़ौतरी होती है।

 

* रत्न अौर माला को धारण करने से भी स्वास्‍थ्य और धन में वृद्धि की जा सकती है। रत्न धारण करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह राशि अनुसार हो।

 

* एक मुखी रुद्राक्ष अौर ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भी धन में वृद्धि होती है।

 

* धन संबंधी बाधाअों से मुक्ति पाने के लिए चावल, दूध अौर चांदी का दान करें।

 

* शुक्रवार को लाल कपड़े में जटा वाला नारियल लपेटकर जल में प्रवाहित करने से धन संबंधी बाधाएं दूर होती है।

 

* कनकधारा स्त्रोत और लक्ष्मी स्तोत्र नियमित पढ़ने से धन में बढ़ौतरी होती है।

 

* आय में वृद्धि अौर घर में बरकत लाने के लिए कुबेर अौर देवी लक्ष्मी का नियमित पूजन करें।

 

*  षटतिला एकादशी, दीपावली अौर कोजागरा व्रत भी धन संबंधी बाधाअों को दूर करने वाला माना जाता है।

 

* बुधवार अौर शुक्रवार वाले दिन किन्नर मिलने पर दान दें अौर उनसे एक स‌िक्का आशीर्वाद स्वरूप मांग कर सदैव अपने पर्स में रखना चाहिए।

 
Advertising