बहुला चतुर्थी व्रत: संतान और धन के चाहवान आज रात करें ये उपाय

Tuesday, Sep 01, 2015 - 02:20 PM (IST)

आज भादौ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। यह दिन श्रीगणेश को समर्पित है इसलिए बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। साल भर में आने वाली मुख्य चार चतुर्थीयों में से एक यह भी है। 

Modern गणपति बप्पा फोन पर करते हैं भक्तों से बातें और पूरी करते हैं उनकी मुरादें

आपके आस-पास ही रहते हैं भगवान, ये हैं वो चार स्थान

रात को चन्द्रमा के उदय होने पर उन्हें अर्ध्य दें। शंख में दूध, सुपारी, गंध तथा चावल से भगवान श्री गणेश और चतुर्थी तिथि को भी अर्ध्य दें। जौ तथा सत्तू का भोग  लगाएं तथा पूजन से निवृत होकर भोग प्रसाद का ही भोजन करें। 

आज चंद्र उदय होने तक हो सके तो मौन व्रत रखें या जितना हो सके कम बोलें।

इस पूजन और उपाय से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है। संतान के सुखों में वृद्धि होती है। घर-परिवार में लक्ष्मी, सुख और शांति विद्यमान होती है। लक्ष्मी जी गणेश जी को अपना पुत्र मानती हैं तभी तो दोनों का पूजन एक साथ होता है। अत: आज इस इस विशेष उपाय को करने से धन संबंधित सभी इच्छाओं को पूरा किया जा सकता है। सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। व्यक्ति को मानसिक तथा शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है। 

 आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising