हनुमान जी इस तरह बनते हैं संकटमोचन, यकीन न हो तो आजमा कर देखें

Tuesday, Sep 01, 2015 - 09:37 AM (IST)

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है क्योंकि इस दिन इनका जन्म हुआ था और मंगल ग्रह पर हनुमान जी शासन करते हैं। बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति के लिए  प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए लेकिन मंगलवार के दिन उनकी पूजा का विशेष प्रवाधान है। मंगल कामना और भावना से हनुमानजी के साथ जुडऩे से वे सभी तरह के संकटों से मुक्ति दिला देते हैं। हनुमान जी आपको जीवन के प्रत्येक संकट से निकाल सकते हैं और आपके जीवन में संकटमोचन बन कर सभी संकटों का अंत कर सकते हैं। यकीन न हो तो आजमा कर देखें-
बहुला चतुर्थी व्रत: संतान और धन के चाहवान आज रात करें ये उपाय 
* किसी भी तरह के कर्जे से निजात पाने के लिए 11 मंगलवार व्रत रखें और शाम को हनुमान जी के मंदिर में दर्शनों के लिए अवश्य जाएं।
 
* मंगलवार की रात 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन की हर चाह पूर्ण होती है। 
 
* प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें। मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और उनको पान का बीड़ा भी अर्पित करें। आपके बिगड़े काम फिर से बनने लगेंगे। 
 
* हनुमान चालीसा पढऩे से जहां पितृदोष, राहुदोष, मंगलदोष आदि दूर होते हैं वहीं भूत-प्रेतादि का बुरा साया भी हट जाता है।
 
मंगलवार को पूजा की सावधानियां
 
* मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो नमक न खाएं।
 
* मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मिठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए।
 
* मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
 

* मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए। 

Advertising