अगस्त महीने के व्रत-त्यौहार आदि

Monday, Aug 03, 2015 - 09:21 AM (IST)

3 अगस्त : सोमवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात्रि 9 बजकर 29 मिनट पर उदय होगा, श्रावण सोमवार व्रत, पंचक का दिन है;  4 : मंगलवार:  पंचक का दिन है, नागपंचमी (राजस्थान एवं बंगाल) , गौरी दुर्गा पूजा; 5 : बुधवार : रात्रि 8 बजकर 57 मिनट पर पंचक समाप्त, शुक्र (तारा) पश्चिम में अस्त और 20 अगस्त को पूर्व में उदय होगा; 7 : शुक्रवार :  मासिक काल अष्टमी व्रत; 10 : सोमवार : कामदा (कामिका) एकादशी व्रत , श्रावण सोमवार व्रत; 11 : मंगलवार: भौम प्रदोष व्रत; 12 : बुधवार :  गुरु (तारा) पश्चिम में अस्त होकर 7 सितम्बर को पूर्व में उदय होगा, श्रावण शिवरात्रि व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव (अरुणाय, पिहोवा, हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि; 14: शुक्रवार : हरियाली अमावस, स्नानदान आदि की श्रावण की अमावस;  15: शनिवार : श्रावण शुक्ल पक्ष प्रारंभ, भारत के स्वतंत्रता दिवस आजादी की 69वीं वर्षगांठ का जश्न, श्री छिन्नमस्तिका माता श्री चिंतपूर्णी एवं माता श्री नयना देवी जी के श्रावण के नवरात्रे प्रारंभ (श्री चिंतपूर्णी एवं श्री नयना देवी जी के सावन के चाले एवं मेला शुरू) हिमाचल;  16 : रविवार: चंद्र दर्शन, स्वामी श्री कर पात्री जी महाराज की जयंती;  17 : सोमवार: ‘कुंभ महापर्व’ (नासिक महाराष्ट्र) में स्नान की मुख्यातिथि, श्रावण सोमवार  व्रत  बाद दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेगा, सिंह संक्रांति  एवं भाद्रपद महीना प्रारंभ, संक्रांति का पुण्यकाल प्रात: 6 बजे से सायं 6 बजकर 49 मिनट तक है, मधुश्रवा तृतीया, सिंधारा तीज, मुसलमानी जिल्काद प्रारंभ, मेला गौरी तीज (जयपुर, राजस्थान), हरि तृतीया, हरियाली तीज; 18 : मंगलवार : सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, गुरु प्रेमानंद जी का निर्वाण दिवस (श्री निजात्म प्रेमधाम आश्रम, हरिद्वार); 19 : बुधवार : नागपंचमी, तक्षक पूजा;  20 : वीरवार : श्री कल्कि अवतार जी की जयंती, वर्णषष्ठी, शुक्र (तारा) पूर्व में उदय होगा;  21 : शुक्रवार : सतगुरु प्रताप सिंह जी का ज्योति ज्योत समाए दिवस (नामधारी पर्व);  22 : शनिवार : गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती;  23: रविवार:   सूर्य ‘सायं’  कन्या राशि में प्रवेश करेगा, शरद ऋतु प्रारंभ , श्री वर महालक्ष्मी व्रत, (दक्षिण भारत), राष्ट्रीय महीना भाद्रपद प्रारंभ, श्री दुर्गाष्टमी, मेला माता श्री छिन्नमस्तिका, चिंतपूर्णी जी एवं माता श्री नयना देवी जी (हिमाचल), श्री शिव पवित्रारोपण;  24 : सोमवार : श्रावण सोमवार व्रत;  25 : मंगलवार : झूलन यात्रा प्रारंभ;  26 : बुधवार : पुत्रदा (पवित्रा) एकादशी व्रत; 27 : वीरवार : प्रदोष व्रत, श्री विष्णु पवित्रारोपण;  28 : शुक्रवार : मध्य रात्रि 4 बज कर 52 मिनट पर पंचक प्रारंभ, मेला श्री जयंती देवी जी (चंडीगढ़), ओणम् महापर्व (केरल), ऋक् उपाकर्म (श्रावणी उपाकर्म) ऋग्वेद उपाकर्म; 29 : शनिवार : श्री सत्य नारायण व्रत, स्नानदान आदि की श्रावण की पूर्णिमा (रक्षाबंधन (भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व (राखी), श्री अमरनाथ यात्रा गुफा दर्शन (जम्मू-कश्मीर), नासिक (महाराष्ट्र)  में महाकुंभ महापर्व की स्नान की मुख्यातिथि, संस्कृत दिवस, हयग्रीव जयंती, मेला स्वामी श्री शंकराचार्य जी (जम्मू-कश्मीर), पंचक का दिन है, ऋषि तर्पण, अथर्ववेदियों का उपाकर्म, शुक्ल कृष्ण-यजु उपाकर्म, ऋषि तिर्पणी पूर्णिमा , श्रावणी उपाकर्म, श्री गायत्री जयंती;  30 : रविवार : भाद्रपद कृष्ण पक्ष प्रारंभ, पंचक का दिन, उर्स माणकपुर शरीफ (मोहाली, चंडीगढ़), श्री गायत्री जपम्, स्वामी नारायण  गुरु  जी की जयंती (केरल);  31 अगस्त: सोमवार: अशून्य शयन द्वितीया व्रत, पंचक का दिन है।

-पंडित कुलदीप शर्मा ज्योतिष,  15 रणजीत नगर, स्ट्रीट नं.1, पुडा आफिस के सामने, फिरोजपुर रोड, लुधियाना 

Advertising