तन, मन और धन पर पड़ता है अशुभ प्रभाव, सूरज ढलने के बाद न करें यह काम

Tuesday, Jul 26, 2016 - 11:05 AM (IST)

पुराणों के अनुसार सूरज ढलने के बाद कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से तन, मन और धन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में यह काम किए जाते हैं, वहां देवी लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी सदैव बनी रहती हैं। घर-परिवार के सभी सदस्यों को कार्यों में असफलता प्राप्त होती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बनी रहती हैं। 
 
सूरज ढलने के बाद न करें यह काम
 
* झाड़ू न लगाएं अन्यथा देवी लक्ष्मी चली जाएंगी घर से बाहर, अलक्ष्मी और नकारात्मकता बना लेंगी आपके घर में अपना स्थाई बसेरा।
 
* क्रोध पर काबू रखें, घर में किसी भी तरह का क्लेश और मन-मुटाव नहीं होना चाहिए। जिस घर में प्रेम और सौहार्द होता है वहां सभी देवी-देवता अपना स्थाई बसेरा बनाकर वास करते हैं।
 
* तुलसी पर न तो जल चढ़ाएं और न ही उसे स्पर्श करें लेकिन सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं।
 
* शास्त्रों में महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा गया है। जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता मां लक्ष्मी उस घर से अपना नाता तोड़ लेती हैं और वहां कभी धन और वैभव वास नहीं करते। 
 
* शाम को सोना स्वस्थ व्यक्ति की सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है और घर में दरिद्रता को निमंत्रण देता है।

 

Advertising