घटने वाली है बड़ी ज्योतिषीय घटना, कुछ ऐसे बदलेंगे वृष राशि के सितारे

Saturday, Jul 30, 2016 - 11:34 AM (IST)

बृहस्पति इस सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह होने के साथ-साथ देवताओं के गुरु भी हैं। इनका राशि बदलना एक बड़ी ज्योतिषीय घटना है। जो कि इस वर्ष अगस्त,11 2016 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर होगी। देवगुरु बृहस्पति अपने परम मित्र सूर्य की राशि सिंह को छोड़ कर बुध की राशि कन्या में प्रवेश करेंगे, देवगुरु बृहस्पति का राशि-परिवर्तन ज्योतिष में एक बड़ा बदलाव होता है। तकरीबन तेरह महीनों में देवगुरु अपनी राशि परिवर्तित करते हैं अगला बदलाव सितम्बर 12, 2017 (मंगलवार) को प्रातः 07 बजकर 59 मिनट पर होगा जब गुरु तुला राशि में प्रवेश करेंगे, तब तक देवगुरु अपने वैचारिक शत्रु बुध की राशि में विराजमान रहेंगे।  
गुरु को मिलेगी शनि की दृष्‍टि से निजात, राशि परिवर्तन दे रहा है बड़े उलट फेर के संकेत 
 कन्या का बृहस्पति मेष राशि की उधेड़ेगा खाल या फिर वो बनेगी मालामाल
वृष राशि वालो के लिए कुंडली में बृहस्पति का गोचर पंचम भाव में होने जा रहा है। पंचम भाव लक्ष्मी, संतान, बुद्धि, प्यार, शेयर मार्किट इत्यादि का भाव है अतः जातक को इससे सम्बंधित विषय में विशेष शुभाशुभ समाचार मिलेगा। 
 
आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बाहर का खाना खाने से बचें ज्यादा अन्यथा मोटापे का शिकार हो सकते हैं। थोड़ा समय व्यायाम के लिए जरूर निकालें जिससे आलस्य दूर होगा और सेहत भी ठीक रहेगी। अगस्त महीने के बाद आपका मन बाहर के खाने विशेषतः तेल वाले और मसालेदार आहार की तरफ आकर्षित होगा, इसे थोड़ा कंट्रोल करें वरना दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा कुछ शारीरिक परेशानियां जैसे सिर दर्द, आंखों में दर्द, जोड़ो में दर्द, पेट दर्द व कान का दर्द होने की संभावना है, परंतु आप डरे नहीं अगर आप कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे तो ये परेशानियां जल्दी ही निकल जाएंगी। अष्टमेश की प्रथम भाव पर दृष्टि कभी-कभार स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी दिखा सकती है। विशेषकर पेट व पांव में तकलीफ हो सकती है।
 
आपका घरेलू जीवन बेहतर रहेगा। अगर आप परिवार वालों की बात मानते हैं तो बहुत बढ़िया रहेगा जबकि उनका विरोध करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपको कुछ तकलीफ या परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी अपनी माता के साथ कुछ अनबन हो सकती है और उनकी तबियत भी इस समय खराब हो सकती है इसलिए उनसे ढंग से पेश आएं और उनका अच्छे से ख्याल रखें। इस साल आपके सम्बन्ध आपके पिताजी के साथ अच्छे रहेंगे। आपके जीवनसाथी के साथ आपकी माता के संबंध खराब रहेंगे। आपका सामाजिक दायरा बढे़गा तथा धर्म स्थलों पर जाने तथा धार्मिक कार्यो से जुड़ने का अवसर मिल सकता है। संतान पक्ष से कुछ कष्ट हो सकता है।
 
यह गोचर सर्विसमैन हेतु ज्यादा अच्छा रहने की उम्मीद नहीं है। हो सकता है की आपके विरोधी आपके ऊपर झूठे आरोप लगाएं व आपके खिलाफ षड़यंत्र रचें जिसकी वजह से आप परेशान हो सकते हैं। अपने सीनियर्स के साथ तहजीब से पेश आएं व उनसे अच्छे संबंध बनाए रखें वरना नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। अगर आप सरकारी नौकरी में हैं तब तो और भी सावधानी बरतने की जरुरत है। व्यवसाय में कठिन परिश्रम का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। आपके दुश्मन आपके ऊपर चोरी व बेईमानी का आरोप लगाएं इसलिए फाइनेंशियल मामले सोच-समझ कर सुलझाएं। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है। शेयर मार्केट में पैसा सोच-समझकर ही लगाएं अचानक लाभ तथा हानि दोनों के लिए तैयार रहें।
 
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com 
Advertising