धनबाद में तकनीकी सहायक के पदों पर होंगी भर्तियां

Tuesday, Jan 22, 2019 - 09:52 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, धनबाद ने तकनीकी सहायक के 13 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों को एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। पदों पर केवल धनबाद जिला के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर डाक से आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2019 है। 

तकनीकी सहायक, पद : 13 (अनारक्षित : 07)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा प्राप्त हो। 

मासिक वेतन : 17,520 रुपए। 

आयु सीमा : 01 अगस्त 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 

आयु सीमा में पिछड़ा/ अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट प्राप्त है। 

 
चयन प्रक्रिया 
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (लिखित/ बहुविकल्पीय प्रश्न) और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। 

ऑनलाइन परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 60 अंक, पिछड़ा/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 50 अंक और एससी/ एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 40 अंक होने अनिवार्य है। 

आवेदन प्रक्रिया 

 वेबसाइट  पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर नया क्या है सेक्शन के अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, धनबाद से नियुक्ति सूचना लिंक पर क्लिक करें। 

ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां शीर्षक के आगे डाउनलोड लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 

अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 

फिर आवेदन को जांच लें। इसके बाद आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें।  

फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन 

उप विकास आयुक्त, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, मिश्रित भवन, द्वितीय तल, धनबाद-826001

महत्वपूर्ण तिथि 

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2019 (शाम 5 बजे तक)

Sonia Goswami

Advertising