BSF में सब-इंस्पेक्टर सहित कुल 139 पदों पर करें आवेदन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 04:09 PM (IST)

डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) दिल्ली ने सबइंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर के 139 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.nic.in से आवेदन पत्र डाऊनलोड कर 1 अक्टूबर तक डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), दिल्ली के पते पर भेज सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल पद-139
सब-इंस्पेक्टर (वर्क्स)-103
जू. इंजीनियर/सब-इंस्पेक्टर-36
शैक्षणिक योग्यता
सब-इंस्पेक्टर (वर्क्स) पद के लिए आवेदकों के पास सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जूनियर इंजीनियर/सब-इंस्पेक्टर पद पर आवेदन के लिए आवेदकों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
सभी वर्गों के आवेदकों की आयु 01-08-2018 को अधिकतम 55 साल होनी चाहिए।
वेतनमान: 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए प्रति माह।
आवेदन शुल्क: आवेदकों को शुल्क के रूप में 200 रुपए देने होंगे।
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन पत्र 1 अक्टूबर 2018 तक डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), दिल्ली के पते पर भेज सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
- इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.nic.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।