जंगली हाथी से बचने के लिए दूसरे घर में ली शरण, 4 बच्चों को सांप ने काटा, 3 की मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 05:13 AM (IST)
गढ़वाः झारखंड के गढ़वा जिले के एक गांव में हाथियों के हमले के डर से एक साथ सो रहे तीन बच्चों की सांप के डसने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा गढ़वा के चिनिया पुलिस थाने के अंतर्गत चपकली गांव में हुआ।
उन्होंने बताया कि नवानगर टोला में रह रहे एक परिवार के करीब 8 से 10 बच्चे हाथियों के हमले से डर के कारण बृहस्पतिवार रात एक साथ घर के फर्श पर सो रहे थे तभी एक सांप वहां घुस आया और उसने तीन बच्चों को डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
झाड़-फूंक के दौरान दो बच्चों की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के लोग सभी बच्चों को झाड़-फूंक के लिए पड़ोसी गांव ले गए। लेकिन झाड़-फूंक के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरे बच्चे की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान 15 वर्षीय पन्नालाल कोरवा, 8 वर्षीय कंचन कुमारी और 9 वर्षीय बेगी कोरवा के रूप में हुई है। बेगी कोरवा अपने नानी के घर रह रही थी। वहीं राखी कुमारी की हालत गंभीर है और उसका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है।