बच्चियों से पड़ोसी ने की रेप करने की कोशिश, पकड़े जाने के डर से आरोपी ने खाया जहर
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:24 PM (IST)

कोडरमाः झारखंड में कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के बेलाटाड़ हलवाई मोहल्ले में एक बुजुर्ग ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का असफल प्रयास किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में एक वृद्ध को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।
बच्ची के परिजनों के मुताबिक, उनकी दोनों बच्ची क्रमश: 6 व 4 वर्ष बीती शाम दूध लाने के लिए बाबू यादव के घर गई थी। इस क्रम में बाबू यादव बच्ची को अपने रूम में ले गया और गलत हरकत करने लगा। बच्चियों के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर मां ने खोजबीन की जहां बाहर खड़ी उसकी छोटी बच्ची ने सारी बात बता दी। बच्ची की मां ने देर किए बिना बाबूलाल के घर के अंदर गई और वहां का द्दश्य देखकर वह हैरान हो गई।
इधर, लोक-लाज के डर से बाबू यादव ने विषपान कर लिया। आसपास में माहौल बिगड़ने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया।