Jharkhand: जामताड़ा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत, कई घायल

Thursday, Feb 29, 2024 - 06:21 AM (IST)

जामताड़ाः झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार रात एक ट्रेन की चपेट में आकर कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जामताड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मुजीबुर रहमान ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास हुई। रहमान ने कहा, ‘‘अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।'' 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना रात करीब सात बजे हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पूर्वी रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘ईआर (पूर्वी रेलवे) के आसनसोल डिवीजन में रात सात बजे विद्यासागर-कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 (अंग एक्सप्रेस) ‘चेन खींचने' के कारण रुक गई। इसके बाद, रात सात बजकर सात मिनट पर पटरी पर चल रहे दो लोग मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए। दुर्घटनास्थल जहां ट्रेन रुकी थी, उससे कम से कम दो किलोमीटर दूर है।'' 

इसने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। आसनसोल के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) चेतना नंद सिंह ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों व्यक्ति अंग एक्सप्रेस के यात्री नहीं थे। 

डीआरएम ने कहा कि यह हादसा अंग एक्सप्रेस के रुकने के स्थान से करीब एक किलोमीटर दूर हुआ है। सिंह ने कहा,'' अंग एक्सप्रेस 'चेन खींचने' के कारण विद्यासागर-कासितार के बीच रुक गई। जब ट्रेन खड़ी हुई थी तभी दूसरी ओर से एक ट्रेन आ रही थी। इस दौरान पटरी पर चल रहे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।'' 

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि झारखंड के जामताड़ा में हादसे की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ है और जिन लोगों ने इसमें अपने परिवार को खो दिया है, उनके प्रति उनकी संवेदना है। इसके अलावा कहा कि वह उन घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

ट्रेन में नहीं लगी थी आग : रेलवे
रेलवे के बयान के अनुसार बता दें कि इस मामले में आग लगने की कोई आशंका नहीं है। ट्रेन नंबर 12254 अलार्म चेन खींचने की वजह से रुकी थी। तब ही दो लोग ट्रैक पर आ गए, जिन्हें MEU ट्रेन ने कुचल दिया। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में मारे गए लोग ट्रैक पर यात्री नहीं थे। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गई है। इस मामले में तीनों सदस्य अपने स्तर पर जांच करेंगे।

Pardeep

Advertising