Jharkhand: जामताड़ा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 06:21 AM (IST)

जामताड़ाः झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार रात एक ट्रेन की चपेट में आकर कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जामताड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मुजीबुर रहमान ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास हुई। रहमान ने कहा, ‘‘अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।'' 
PunjabKesari
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना रात करीब सात बजे हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पूर्वी रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘ईआर (पूर्वी रेलवे) के आसनसोल डिवीजन में रात सात बजे विद्यासागर-कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 (अंग एक्सप्रेस) ‘चेन खींचने' के कारण रुक गई। इसके बाद, रात सात बजकर सात मिनट पर पटरी पर चल रहे दो लोग मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए। दुर्घटनास्थल जहां ट्रेन रुकी थी, उससे कम से कम दो किलोमीटर दूर है।'' 
PunjabKesari
इसने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। आसनसोल के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) चेतना नंद सिंह ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों व्यक्ति अंग एक्सप्रेस के यात्री नहीं थे। 
PunjabKesari
डीआरएम ने कहा कि यह हादसा अंग एक्सप्रेस के रुकने के स्थान से करीब एक किलोमीटर दूर हुआ है। सिंह ने कहा,'' अंग एक्सप्रेस 'चेन खींचने' के कारण विद्यासागर-कासितार के बीच रुक गई। जब ट्रेन खड़ी हुई थी तभी दूसरी ओर से एक ट्रेन आ रही थी। इस दौरान पटरी पर चल रहे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।'' 
PunjabKesari
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि झारखंड के जामताड़ा में हादसे की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ है और जिन लोगों ने इसमें अपने परिवार को खो दिया है, उनके प्रति उनकी संवेदना है। इसके अलावा कहा कि वह उन घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

ट्रेन में नहीं लगी थी आग : रेलवे
रेलवे के बयान के अनुसार बता दें कि इस मामले में आग लगने की कोई आशंका नहीं है। ट्रेन नंबर 12254 अलार्म चेन खींचने की वजह से रुकी थी। तब ही दो लोग ट्रैक पर आ गए, जिन्हें MEU ट्रेन ने कुचल दिया। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में मारे गए लोग ट्रैक पर यात्री नहीं थे। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गई है। इस मामले में तीनों सदस्य अपने स्तर पर जांच करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News