झारखंडः बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल, हेलीकॉप्टर से लाया गया रांची
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 02:34 AM (IST)

चाईबासाः झारखंड के चाईबासा जिले के गोइलकेरा थानांतर्गत हाथीबुरू के जंगल में नक्सलियों ने आज एक बार फिर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा के जंगलों में चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान आज यह दुर्घटना हुई।