अगर BJP सत्ता में आती है तो घुसपैठियों द्वारा हड़पी गई जमीन आदिवासियों को वापस दी जाएगीः चंपई सोरेन

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 11:54 PM (IST)

गिरिडीहः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को कहा कि आदिवासियों को बांग्लादेशी घुसपैठियों की साजिश से बचाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है तो घुसपैठियों द्वारा हड़पी गई जमीन उनके मूल मालिकों को वापस कर दी जाएगी। अगस्त में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सोरेन ने एक जनसभा में कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ आदिवासी समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। 

सोरेन ने कहा, ‘‘सिदो कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और बाबा तिलका मांझी जैसे महापुरुषों ने हमारी जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और शहीद हो गए। अब घुसपैठिए उस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।'' 

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो पारंपरिक सामुदायिक संगठनों के प्रमुखों की बैठक बुलाई जाएगी और अवैध रूप से हड़पी गई आदिवासियों की जमीनों को उनके असली मालिकों को वापस किया जाएगा। झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News