CM ने किया स्मार्ट टर्मिनल का उद्घाटन, 16 टैंकरों में पेट्रोलियम उत्पाद की होगी लोडिंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 07:11 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा इंडियन ऑयल के स्मार्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखण्ड विकास की तरफ बढ़ रहा है, जिसकी शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती खूंटी से हुई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टर्मिनल से झारखंड के रांची, खूंटी, सिमडेगा, रामगढ़, लोहरदगा एवं गुमला में पेट्रोलियम उत्पाद भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल से एक बार में 16 टैंकरों में पेट्रोलियम उत्पाद की लोडिंग हो सकेगी।

सीएम ने कहा कि झारखंड के 6 पिछड़े इलाकों में खूंटी भी शामिल हैं जिसके विकास के लिए सरकार को लगातार प्रयास करते रहना होगा। सीएम ने खूंटी के पिछड़ेपन का जिम्मेवार विपक्ष को ठहराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News