सरकार की योजनाओं का बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ, अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 06:57 PM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार द्वारा बच्चों के भविष्य के लिए कई योजनाओं का आरंभ किया जा रहा है। इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से स्कूली बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

एक तरफ सरकार द्वारा बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दूध बांटने की नई योजना शुरू की गई है। सभी स्कूलों में नए डेस्क के लिए सरकार ने राशि भी बांटी है। वहीं दूसरी तरफ बच्चों को बैठने के लिए डेस्क नहीं मिल रहें हैं और नीचे बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं। बच्चों का कहना हैं कि दूध तो बहुत दूर की बात है कई दिनों से मिड डे मील की थाली में से अंडा भी गायब है।

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा नई योजना गिफ्ट मिल्क का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के चलते सभी बच्चों को मिड डे मील में अंडा देना अनिवार्य है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News