बड़ा हादसाः पिकनिक मनाने जा रहे 60 बच्चों से भरी बस पलटी; कई घायल, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 11:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः झारखंड के रांची जिले में शनिवार को एक स्कूल बस पलट जाने से कम से कम 23 विद्यार्थी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि सिकिदिरी और हुंडरू प्रपात के बीच डॉक्टर मोड़ के पास उस दौरान यह हादसा हुआ जब स्कूल बस लगभग 60 विद्यार्थियों को लेकर कोडरमा जिले से उन्हें भ्रमण कराने के लिए निकली थी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल 23 विद्यार्थियों में से तीन को गंभीर चोट पहुंची है। इनकी उम्र 10 से 14 साल के बीच है। 

सिकिदिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि ने मीडिया को बताया, ‘‘सभी विद्यार्थियों को तुरंत रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और शाम तक सभी को छुट्टी दे दी गई।'' पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्कूल बस हुंडरू प्रपात की ओर जा रही थी तभी यह दुर्घटना हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News