प्रदूषण कंट्रोल विभाग की आटा फैक्टरी पर सख्त कार्रवाई

Friday, Mar 01, 2024 - 04:03 PM (IST)

अखनूर: प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदूषण कंट्रोल विभाग के आदेश पर लघु उद्योग केन्द्र में आटा फैक्टरी को सीज कर दिया। गुरुवार को नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने अखनूर पुलिस की मौजूदगी में जिला उपायुक्त के दफ्तर के आदेश का पालन करते हुए आटा फैक्टरी को सील कर दिया।

इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मिल के आसपास रहने वाले लोगों द्वारा आटा चक्की संचालक के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण की शिकायत जम्मू-कश्मीर प्रदूषण कंट्रोल कमेटी से की गई थी, जिसका संज्ञान लेकर कमेटी द्वारा संचालक को कई बार नोटिस जारी करने के पश्चात कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद प्रदूषण कंट्रोल कमेटी जम्मू के डिवीजनल अधिकारी ने मिल द्वारा उत्पन्न हो रही ध्वनि की जांच जम्मू-कश्मीर प्रदूषण कंट्रोल कमेटी की लैब में कार्रवाई। इसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के अध्यक्ष ने जिला उपायुक्त जम्मू को आदेश जारी कर तत्काल इस आटा फैक्टरी को सील करने का निर्देश दिया, जिसके चलते गुरुवार को अखनूर के नायब तहसीलदार ने अखनूर पुलिस और अपने विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आटा चक्की मिल को सील कर दिया।

ये भी पढ़ेंः- Ramban Accident: राजमार्ग पर भयानक हादसा, ड्राइवर सहित खाई में गिरा तेल से भरा टैंकर

Neetu Bala

Advertising