अवैध रूप से खनिजों की ढुलाई करने वाले 6,000 से ज्यादा वाहन जब्त

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 07:22 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में चालू वित्त वर्ष में अवैध रूप से खनिजों की ढुलाई करने वाले 6,000 से अधिक वाहन जब्त किए गए, जबकि अपराधियों से जुर्माने के रूप में 16.27 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण के लिए नदी तल सामग्री (आर.बी.एम.) की उपलब्धता की समीक्षा के लिए शनिवार को यहां मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्हें यह जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बैठक में बताया गया कि खनन विभाग ने अब तक 205 लघु खनिज पट्टे दिए हैं, इसके अलावा जिलों में आर.बी.एम. के 60 नए ब्लॉक की पहचान की है। अधिकारी ने कहा कि विभाग ने जम्मू-कश्मीर के भीतर स्रोत से गंतव्य तक अधिसूचित दरों पर खनिजों की बिक्री या खरीद और परिवहन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ‘ई-मार्केटप्लेस या ई-चालान पोर्टल' भी शुरू किया है।

ये भी पढे़ंः- Jammu- Kashmir: गाड़ी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News