यासीन मलिक गिरफ्तार, गिलानी अब भी नजरबंद

Thursday, Oct 08, 2015 - 11:24 PM (IST)

श्रीनगर: अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को आज दोपहर यहां गिरफ्तार कर लिया गया। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और अन्य अलगाववादी नेता शबीर अहमद शाह अब भी नजरबंद हैं।  

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानून -व्यवस्था बनाए रखने के लिए मलिक को गिरफ्तार किया गया है तथा गिलानी और शबीर पर प्रतिबंध जारी रखा गया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को गिलानी के घर के बाहर तैनात किया गया है। गिलानी 16 अप्रैल से अपने घर में नजरबंद है।  
 
जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मलिक के मैसुमा स्थित निवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी की निंदा करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि मलिक को कल श्रीनगर के लाल चौक पर विरोध- प्रदर्शन का नेतृत्व करना था। प्रवक्ता ने कहा कि मलिक की गिरतारी के बावजूद कल निर्धारित धरना- प्रदर्शन होगा।   
Advertising