स्वामी शंकरानंद पुरी जी की 50वीं पुण्यतिथि पर यज्ञ एवं भंडारा आयोजित
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 05:13 PM (IST)

पुंछ: नगर स्थित प्राचीन धाम राजगुरू गददी श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में पूर्व महंत राजगुरू स्वामी शंकरानंद पुरी जी महाराज की 50वीं पुन्यतिथी बड़ी ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। जहां सबसे पहले मंदिर में पिछले दो दिनों से चल रहे श्री रामायण के आखंडपाठ का भोग डाला गया।
वहीं मंदिर प्रांगण में बनी स्वामी जी की स्माधी स्थल के पास लोक कल्याण के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसकी पूर्णाहूति के उपरान्त एक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं इस अवसर पर मंदिर समीति की तरफ से कई प्रकार के मिष्ठान, हलवे और फलों के स्टाल लगाए गए थे। मंदिर में देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
गौरतलब हैकि श्री दशनामी अखाड़ा जोकि पुंछ के राजाओं के राजगुरू गददी के तौर पर मान्यता प्राप्त है। इसकी स्थापना सैंकड़ों वर्ष पूर्व स्वामी जवाहर गिरी महाराज ने की थी। उन्होने 100 वर्ष से अधिक आयु में मंदिर में जीवित स्माधी ली थी। उनके उपरान्त स्वामी शंकरानंद पुरी जी इस गददी पर विराजमान हुए थे और135वर्ष की आयु में 1970 में उन्होने भी महास्माधी ली थी।