सिर्फ इस कारण वकीलों ने वसंत पंचमी के उत्सव पर कामकाज रखा ठप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 10:37 AM (IST)

उधमपुर  : सरकारी छुट्टी न मिलने के विरोध में वसंत पंचमी के उत्सव पर वकीलों ने जिला अदालत में कामकाज ठप रखा। इस दौरान वकीलों ने न्यायालयीन कार्यों में हिस्सा नहीं लिया। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। वकीलों के जिला अदालत में न अाने के चलते पेशी पर आए लोगोंं को परेशान होकर वापस घर लौटना पड़ा। जिसके कारण कोर्ट परिसर में सन्नाटा छाया रहा।

वकीलों ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से सरकार से मांग कर रहे कि वसंत पंचमी, भैया दूज और रक्षा बंधन के दिन सरकारी छुट्टी की जाए, लेकिन सरकार ने इस मांग को पूरा नहीं किया है। हर बार इसको लेकर नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसलिए अब वकील प्रोटेस्ट हॉली-डे रख कर सरकार तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News