इस मंदिर को लेकर महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर किया हंगामा

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 09:31 AM (IST)

कठुआ (अजय) : कठुआ जिले में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान को आगे बढ़ाते हुए पारलीपिंड क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मंदिर ढांचे को हटाया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के सामने विरोध भी किया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी एक भी नहीं सुनी और ढांचे को हटा दिया।पुलिस अधिकारियों के समक्ष कुछ देर तक महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि छोटे वर्ग को तंग किया जा रहा है। जहां पर गुरु नाभा दास के मंदिर का निर्माण किया जा रहा था, जिसे प्रशासन ने हटा दिया। नगरपालिका के इस अभियान के दौरान कई जेसीबी टीमें शामिल थीं, जबकि बाद में डीसी रोहित खजूरिया भी मौके पर आ गए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी को अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News