नौकरी से निकाले गए वायरलैस आप्रेटरों ने सड़कों पर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 12:21 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में 7 वर्ष से अपनी सेवाएं देने के बाद निकाले गए वायरलैस आप्रेटरों ने सरकार की इस नीति के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। विभाग के इस फैसले से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 2007 में हुई पुलिस विभाग की इस भर्ती में 900 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया था। वर्ष 2010 में उन्होंने नौकरी ज्वाइन की थी। इसके बाद वर्ष 2012 में कश्मीर के उम्मीदवारों ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की और कहा कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जिला स्तर पर नहीं, राज्य स्तर पर मैरिट के आधार पर की जानी चाहिए। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने 19 जनवरी को आदेश जारी कर 231 पुलिस कर्मियों को बाहर निकाल दिया। 

 


उन्होंने कहा कि 7 वर्षों तक उन्होंने अपनी ड्यूटी ईमानदारी व निष्ठा से निभाते हुए विभाग को सेवाएं दीं। इसके बाद विभाग ने उनसे उनका रोजगार छीन लिया, जो उनके अधिकारों का हनन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News