लोकसभा चुनाव को लेकर Jammu-Kashmir में हलचल तेज, National Conference ने किया ऐलान

Wednesday, Mar 06, 2024 - 05:08 PM (IST)

श्रीनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियों द्वारा प्रदेश में अपने- अपने उम्मीदवारों की घोषणा  की जा रही है। ऐसे में नैशनल कॉन्फ्रैंस (नैकां) ने घोषणा की कि पार्टी कश्मीर घाटी की सभी 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने कहा कि वह जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों की 3 सीटों पर फैसला करने के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है। दोनों पार्टियां विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की सदस्य हैं। नैकां ने यह घोषणा यहां पार्टी मुख्यालय में उसके संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की। नैकां के प्रांतीय अध्यक्ष (कश्मीर) नासिर असलम वानी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा 'नैशनल कॉन्फ्रैंस' घाटी से इन 3 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।" हालांकि, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि जम्मू में 2 और लद्दाख में 1 सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस के साथ चर्चा चल रही है। वानी ने कहा ‘लद्दाख समेत बाकी 3 सीटों के लिए कांग्रेस से बातचीत जारी है।’

ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनाव: DPAP के पहले उम्मीदवार घोषित, पार्टी अध्यक्ष ने किया ऐलान

Neetu Bala

Advertising