जंगली रीछ ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, लोगों ने कुछ एेसे बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 11:13 AM (IST)

पुंछ: जिले की मंडी तैहसील के लोरन क्षेत्र में एक जंगली रीछ के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। रीछ हमले में घायल होने वाले ग्रामीण की पैहचान 29 वर्षिय मोहमद हिसाक पुत्र मिंया मोहमद निवासी गांव मलहान तैहसील सुरनकोट के रूप में हुई है। जिला अस्प्ताल में अपने घायल भाई के साथ पहुंचे मोहमद विसाक का कहना है कि आज सुबह करीब 8 बजे मोहमद हिसाक लोरन स्थित अपनी डोक में भेड़ बकरियों को चरा रहा था तभी एक जंगली रीछ ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके सर,कंधे,बाजू और पीठ पर गहरे घाव आ गए। जब रीछ ने उस पर हमला किया और उसे घसीट कर ले जाने लगा तब उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिस पर आस -पास पशुओं को चारा रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे रीछ के चंगुल से छुड़ाया और पहले उसे लोरन चिकित्सा केन्द्र पहुंचाया ।

ग्रामीण को लगाए 42 टांके
जहां से उसकी हालत को गंभर देखते हुए पुंछ भेजा गया है। विसाके के अनुसार हिसाक को करीब 42 टांके लगाए गए है और देर शाम तक उसे होश भी नहीं आया है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि पीड़ित की हालत स्थिर बनी हुई है और किसी प्रकार की चिंता की कोई बात नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News