कश्मीरियों को जो भी मिलेगा, इसी मुल्क से मिलेगा और कहीं से कुछ नहीं मिलेगा

Thursday, Jan 11, 2018 - 09:57 AM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अप्रत्यक्ष रूप से कश्मीर के अलगाववादियों पर निशाना साधा। पाकिस्तान का नाम न लेते हुए मुफ्ती ने इशारों में कहा कि जो भी मिलेगा, वह इसी मुल्क से मिलेगा और कहीं से कुछ नहीं मिलेगा। इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में यह भी पूछा कि जो लोग (अलगाववादी) जम्मू-कश्मीर व देश के संविधान को नहीं मानते, वे किसे मानते हैं?विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री महबूबा ने इशारों में ही अलगाववादियों को यह कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के जो भी लोग हैं, उनके लिए मैं आज यह बात ऑन रिकार्ड पर लाना चाहती हूं। मैं बता देना चाहती हूं कि जो भी मिलेगा, वह इसी मुल्क से मिलेगा। इस दौरान महबूबा ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि राजनीतिक मुद्दों को धार्मिक मुद्दा बना दिया जाता है।

महबूबा ने जी.एस.टी. के मुद्दे को भी विधानसभा में उठाया
भाजपा-पी.डी.पी. गठबंधन पर उठ रहे सवालों पर महबूबा ने कहा कि देश भर में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, इससे इतर मैं बस यह कहना चाहती हूं कि यहां हमारे और केंद्र के बीच बेहतर तालमेल है। इस दौरान महबूबा ने जी.एस.टी. के मुद्दे को भी विधानसभा में उठाया और कहा कि हम सबसे सशक्त विधानसभा में बैठे हैं। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में एक साथ जी.एस.टी. लागू हुआ, लेकिन यहां उचित बहस के बाद ही जी.एस.टी. लागू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में एक प्रमुख और ऐतिहासिक निर्णय में उन्होंने 4327 युवाओं के खिलाफ  दर्ज मामलों को रद्द करने का निर्देश दिया और 2016 के दौरान पंजीकृत युवाओं के खिलाफ  मामलों की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित की।हमने लगभग 9000 युवाओं को भी माफी देने का फैसला किया है। 

Advertising