श्रीनगर में शुरू हुआ डल झील की सफाई का काम

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 10:23 AM (IST)

श्रीनगर : डल झील श्रीनगर में स्थित कश्मीर की एक प्रसिद्ध झील है जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। यह झील तीन दिशाओं से पहाड़ियों से घिरी हुई है। पर्यटन के सीजन को ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर की झीलों और जलमार्ग विकास प्राधिकरण (LAWDA) ने श्रीनगर की डल झील में सफाई का काम शुरू कर दिया है। इस झील को आकर्षक का केन्द्र बनाने के लिए पूरी तैयारीयां की गई है। 

 

उल्लेखनीय है कि यह सुरम्‍य झील 26 वर्ग किमी. के बड़े क्षेत्र में फैली हुई है जो श्रीनगर आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का मुख्‍य केंद्र है। हिमालय की तलहटी में स्थित यह झील शिकारा यानि लकड़ी की नाव और हाउसबोट के लिए काफी जानी जाता है। हाउसबोट से डल झील की सैर की जाती है जबकि शिकारा को डल झील और हाउसबोट तक आने जाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News