विभाग के सभी दावे खोखले, लोगों को नहीं मिल रही ये सुविधा

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 12:15 PM (IST)

जम्मू : एक तरफ आज पीएचई विभाग द्वरा बड़े बड़े दावे किए जा रहे है की हम पूरी तरह से दूर दराज के इलाकों में लोगों को पानी मुहैया करवा रहे हैं। लेकिन जीमिनी सत्र पर देखा जाए तो वह सब दावे खोखले नजर आ रहे हैं। तहसील मेंढ़र के दूर दराज के इलाके सलवा के मोहल्ला मन्हास में पीएचई विभाग द्वरा आज से 15 वर्ष पहले एक पानी की लिफ्ट स्कीम लगाई गई थी। परन्तु तब से आज तक विभाग की और से उसे चलाया नही गया। बता दें की उस स्कीम पर पूरी मशीनरी लगी हुई है और विभाग द्वरा वहां पर कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं और विभाग की और से उन्हें वेतन भी दिया जा रहा है। यदि सब कुछ है भी तो बी उसे चलाया क्यों नही जा रहा है।


इस इलाके में 1000 के लग भाग आब्दी
लोगों ने पीएचई विभाग के प्रति रोष व्याप्त किया है उन का कहना है कि विभाग द्वरा हमारे से पैसा भी लिया गया था हम ने सोचा था कि जब यह स्कीम चलेगी तो हम राहत की सांस लेंगे परन्तु विभाग इतना लापरवाह है उस ने आज तक इस स्कीम को नही चलाया है। लोगों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारे इस समस्या का समाधान नही निकल गया तो हमारे आस पास सजाने वाली को लिफ्ट स्कीमें हैं हम उन्हें भी बंद कर देंगे। बतादें की इस इलाके में 1000 के लग भाग आब्दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News