कश्मीर में पर्यटकों के वास्ते विस्टाडोम कोच

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 04:38 PM (IST)

श्रीनगर:कश्मीर की यात्रा करने वाले पर्यटक अब अगले महीने से वहां के विस्मयकारी ग्रामीण परिदृश्य का बखूबी नजारा देख पायेंगे। क्योंकि पर्यटन विभाग और रेलवे, यहां की एकमात्र रेल लाइन पर विस्टाडोम कोच शुरु कर रहे हैं। पिछले साल जून में तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर के लिए विस्टाडोम कोच की घोषणा की थी।

पर्यटन निदेशक ( कश्मीर ) महमूद शाह ने पीटीआई भाषा से कहा , ‘‘ विस्टाडोम कोच यहां पहुंच गया है और उसे मई में शुरु किया जाएगा। ’ कुछ दिन पहले मध्य कश्मीर के बडगाम रेलवे स्टेशन पर 40 सीटों वाले इस कोच का निरीक्षण कर चुके शाह ने कहा कि ‘ देखे कोच के माध्यम से ’ सेवा यात्रियों को रोचक अनुभव प्रदान करेगी।

इस वातानुकूलित कोच में शीशे की बड़ी बड़ी खिड़कियां , शीशे की छत, अवलोकन क्षेत्र , घुमावदार सीटें हैं ता कि यात्री बारामूला से बनिहाल के 135 किलोमीटर लंबे मार्ग में आकर्षक सुंदर परिदृश्य का मजा ले पाएं। विशेष तौर पर डिजायन किये गए इस डिब्बे में आरामदेह झुकी हुई सीटें हैं जिसे आसपास का नजारा देखने के लिए 360 डिग्री पर घुमाया जा सकता है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News