वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु बनेगा विशाल भवन, राज्यपाल ने की घोषणा

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 11:41 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘दुर्गा भवन' बनाने की योजना है। इसमें एक बार में चार हजार श्रद्धालुओं को ठहराया जा सकेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के चेयरमैन व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने वीरवार को बोर्ड की 65वीं बैठक में यह घोषणा की।

PunjabKesari

‘दुर्गा भवन' भवन मास्टर प्लान के पहले चरण का हिस्सा है जिसके तहत कतार प्रबंधन तंत्र और निकास मार्ग का भी निर्माण होगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) की 65वीं बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने की। इसमें 90 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार भवन मास्टर प्लान के पहले चरण में 90 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। उप राज्यपाल ने सीईओ को सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया ताकि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News