स्कूली छात्राओं का हिंसक प्रदर्शन, आखिर किसकी कठपुतली बन रही लड़कियां!

Thursday, May 04, 2017 - 05:33 PM (IST)

कश्मीर: एक बार फिर कश्मीर में छात्राएं सड़क पर उतरीं और हिंसक प्रदर्शन में शामिल हुईं। मामला सोपोर का है, जहां पर हाई स्कूल की छात्रों ने पहले भारत विरोधी नारे लगाए फिर प्रदर्शन हिंसक हो गया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 8 छात्र घायल हुए और 20 छात्राएं बेहोश हो गईं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब स्कूल की यूनिफॉरम पहन कर छात्राएं इस तरह से हिंसक प्रदर्शन में शामिल हुई हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 

 


श्रीनगर में की थी पत्थरबाजी
हाल ही में श्रीनगर में भी पीठ पर लदा बैग और यूनिफॉर्म पहने छात्राओं ने पथराव किया था। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी तस्वीरों को कैप्चर कर सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया, जिससे हिंसा को और बढ़ावा मिला। यह तस्वीरें गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन के आस-पास की लगती हैं। सरकार ने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को देखते हुए ही फेसबुक समेत करीब 22 वेबसाइट को बैन कर दिया है। माहोल ठीक होने के बाद इसे बाकी के राज्यों की तरह यहां भी उपलब्ध किया जाएगा।

Advertising