नईम खान ने लगाया आरोप, फर्जी है चैनल पर दिखाई गई स्टिंग वीडियो

Sunday, May 21, 2017 - 12:24 PM (IST)

श्रीनगर : वरिष्ठ अलगाववादी नेता नईम खान ने शनिवार को बयान देते हुए कहा कि उनके उपर बनीई गई स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो फर्जी है। उन्होंने इसे कृत्रिम करार दिया है। आपको बता दें कि एक समाचार चैनल द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में कैमरे के सामने नईम खान यह स्वीकार करते हैं कि उन्हें कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग मिलती है।

 


उल्लेखनीय है कि खान ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा मीडिया का एजेंडा कश्मीर आंदोलन को बदनाम करने का है। उन्होंने कहा कि इंडिया टुडे द्वारा दिखाया गया वीडियो अजीब तरह से चलाया गया था। हम तो संघर्ष के पीड़ितों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर धन जमा करते हैं।

Advertising