श्रीनगर से जम्मू जाने वाला मार्ग आज भी खुला रहा, दूसरी ओर से आने वाले वाहनों पर लगी रोक

Saturday, Jan 18, 2020 - 05:49 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से जम्मू जाने वाले एकतरफा मार्ग को यातायात के लिए शनिवार को लगातार दूसरे दिन खोले रखा गया। कश्मीर घाटी से पूरे देश को जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर दूसरी तरफ से आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। निचले मुंडा और शैतान नाले के बीच में पिछले दो हफ्ते से फंसे 3000 से ज्यादा भारी वाहनों को शुक्रवार रात जम्मू जाने की अनुमति दे दी गई।



एक यातायात पुलिस कर्मी ने बताया कि यातायात के प्रभावित होने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए अगले आदेश तक श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर केवल एकतरफा यातायात ही बहाल रहेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे दिन यहां से जम्मू के लिए एकतरफा यातायात जारी रहेगा और दूसरी ओर से किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी। 



हल्के वाहनों को दोपहर बाद एक बजे से पहले कश्मीर के मुख्य द्वार काजीगुंड को पार करना होगा। जवाहर टनल से बनिहाल तक हालांकि फिसलन होने के कारण जम्मू जाने वाले वाहन मौसम में कुछ सुधार होने पर नौ बजे के बाद ही जा सकेंगे। वाहन चालकों को किसी दुर्घटना से बचने के लिए धीरे चलने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अपराह्न एक बजे के बाद ही भारी वाहनों को जम्मू की ओर भेजा जाएगा। 

rajesh kumar

Advertising