आठ माह से वेतन नहीं मिला, वीडीसी सदस्यों ने हथियार वापस करने की धमकी दी

Tuesday, Jan 28, 2020 - 06:59 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों से सुदूरवर्ती और पर्वतीय गांवों की रक्षा के लिए ‘सुरक्षा दूत' के तौर पर काम करने वाले ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) के सदस्यों ने मंगलवार को धमकी दी कि अगर सरकार उनका बकाया वेतन तत्काल जारी नहीं करती तो वे हथियार वापस कर देंगे।

मामले में उपराज्यपाल जी सी मुर्मू की हस्तक्षेप की मांग
वीडीसी के सदस्यों ने दावा किया कि उन्हें पिछले आठ महीने से अधिक समय से वेतन नहीं दिया गया है। जम्मू ग्राम रक्षा समिति (जेवीडीसी) संघ के अध्यक्ष बिहारी लाल भूषण के नेतृत्व में डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, पुंछ और राजौरी जिलों से आए 1000 से अधिक सदस्यों ने बकाया वेतन के खिलाफ यहां रैली निकाली। वे इस मामले में उपराज्यपाल जी सी मुर्मू और सलाहकार फारूक खान के हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे।

 

 

rajesh kumar

Advertising