माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड गुरुकुल कटड़ा के प्रो. शास्त्री बने पहले निर्देशक

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 09:38 AM (IST)

जम्मू : माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड गुरुकुल कटड़ा के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. विश्वमूॢत शास्त्री को पहला निर्देशक नियुक्त किया गया है। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट की ओर से रायपुर दोमाना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रो. विश्वमूॢत शास्त्री को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड गुरुकुल कटड़ा का निर्देशक बनने पर ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) एवं संस्कृत शोधकर्ताओं ने सम्मानित किया।

6 में 23 सीटों की संख्या बढ़ा कर 100 तक करें 
इस दौरान महंत रोहित शास्त्री ने प्रो. विश्वमूर्ति शास्त्री से अपील की कि माता वैष्णो देवी संस्कृत गुरुकुल कटड़ा में कक्षा 6 में 23 सीटों की संख्या को बढ़ा कर 100 तक करें और आचार्य की कक्षाएं शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में संस्कृत भाषा के विकास के लिए जिम्मेदार कारकों पर चर्चा करने के आवश्यकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News